प्रेमचंद साह मैनाटाड़ पश्चिमी चंपारण
बेतिया। 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा दिनांक -14.12.2025 को ” सशस्त्र सीमा बल के 62 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य एकता जागरूकता को नई दिशा देने के उद्वेश्य से रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के सहयोग से विशेष मानव स्वास्थ्य शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल सीमा क्षेत्र में विश्वास सौहाद्र और सुरक्षा चेतना को मजबूत करने का महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। यह स्वास्थ्य शिविर “एफ” समवाय नगरदेही के सीमा चौकी भंगहा बाजार वेब्रिएंट विलेज में आयोजीत की गई। आयोजन में सीमावर्ती पुरुषों/महिलाओं बड़ी संख्या में शामिल हुए। विशेष स्वास्थ्य शिविर का प्रमुख उद्देश्य सीमा क्षेत्र के जनता के बीच एकता और विश्वास, स्वास्थ्य को बढ़वा देना। स्थानीय आबादी में स्वास्थ्य जागरूकता स्थापित करना है।

इस आयोजन से न केवल सीमावर्ती पुरुषों/महिलाओं और ग्रामीणों व्यक्तियों स्वास्थ्य के प्रति समझ बढ़ेगी बल्कि जनता और सुरक्षाबलों के मध्य सहयोग एवं संवाद भी सुदृढ़ होगा। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के तरफ से डॉ प्रमोद तिवारी (सर्जन), डॉ.सत्य प्रकाश (आंख स्पेशलिस्ट), डॉ प्रिती कुमारी (गैस्ट्रोलॉजिस्ट), अपूर्वा सिन्हा (जनरल), सुभाष चंद्र भारती (जनरल फिजिशियन), डॉ गुलाबफसा अफजल (गैस्ट्रोलॉजिस्ट), डॉ रिया प्रियलवदा (गैस्ट्रोलॉजिस्ट), द्वारा इलाज किया गया, एवं मेनाटांड़ प्रखंड के भ्रमण शील पशु चिकित्सक डॉ.मो. अमानुल्लाह के द्वारा पशु का इलाज किया गया ,

उपरोक्त कार्यक्रम में सिकटा विधानसभा के जनता दल यूनाइटेड विधायक श्री समृद्ध वर्मा, APF नेपाल के SP श्री पूरणचंद भट्ट , 44 वाहिनी कमांडेंट श्री बलवंत सिंह नेगी , द्वितीय कमान अधिकारी श्री गोविंद कुमार ठाकुर , उप कमांडेंट श्री कृष्ण कुमार, APF DSP Sri विष्णु राज उप्रति निरक्षक/ सामान्य हरिचंद खड़का एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर में भारत और नेपाल के पुरुषों/महिलाओं युवाओं सहित कुल 750 ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य चेक अप कराया, और पशु चिकित्सा शिविर में कुल पशु स्वामी – 48, कुल पशु -187 का इलाज किया गया और मुफ्त में दवाई वितरण किया गया l
