जिलास्तरीय समिति ने की अनुशंसा, अनुकम्पा नियुक्ति की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध।
74 लिपिक व 7 परिचारी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति की अनुशंसा।
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत मृत शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी के आश्रितों से दिनांक 16.07.2025 तक प्राप्त आवेदन पत्र के अनुसार अनुकम्पा के आधार पर माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति हेतु प्रथम चरण की मेधा सूची तैयार कर दिनांक 26.07.2025 को प्रकाशित किया गया।
उक्त मेधा सूची में लंबित आवेदनों पर प्राप्त आपत्तियों की जाँच जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति द्वारा किया गया, जाँच के क्रम में विद्यालय लिपिक के पद हेतु आवेदित कुल 265 अभ्यर्थियों के विरुद्ध गत बैठक में 45 अभ्यर्थियों तथा विद्यालय परिचारी के पद हेतु आवेदित कुल 27 अभ्यथियों के विरुद्ध 02 अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत फोल्डर सही पाया गया।
पुनः 11.09.2025 जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति द्वारा विद्यालय लिपिक के पद पर तत्काल 74 तथा विद्यालय परिचारी के पद पर तत्काल 07 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है, जिसकी द्वितीय चरण की मेधा सूची का प्रकाशन जिला के वेबसाईट-https://westchamparan.nic.in पर कर दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शेष अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत दिनांक-22.09.2025 तक अभ्यर्थी आपत्ति पर दावा कर सकते हैं।
