पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा। 04 विधानसभा चुनाव को लेकर विधायक प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह द्वारा लगातार जनसंपर्क व क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है।जो इंग्लिशिया पंचायत , परसौनी, रतवल, चौतरवा, पतिलार समेत कई अन्य गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह ने रविवार को सघन दौरा कर लोगों से जनसंपर्क साधा और कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जनता जनार्दन का लगातार प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है साथ ही उक्त विधान सभा क्षेत्र के जनता ने विश्वास दिलाया है कि एक बार बगहा विधानसभा में कांग्रेस को लाना है और जय सिंह को जितना हैं व प्रदेश में मजबूत तथा जनहित वाली सरकार लानी है। कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान आमजन से अपार स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।जनता का मन- बगहा विधान सभा में विकास के साथ है।मौके पर दिनेश यादव, मोहन चौधरी, शत्रुघ्न साह सहित दर्जनों समर्थक के साथ – साथ अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
