नरेंद्र पांडेय बगहा पश्चिमी चंपारण।
अनुमंंडल अन्तर्गत मधुबनी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में विगत दशकों से जर्जर भवनों का अम्बार लगा हुआ है जिसके चलते परिसर में गंदगियों का अम्बार दिखाई देता है। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष बगहा सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने कहा कि पूरे भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। तथा इसको लेकर राज्य सरकारें गम्भीरता से लेते हुए पंचायत स्तर पर स्वच्छाग्रहियों तक कि बहाली किया गया है। वही जिसमें प्रखंड परिसर कार्यालय सहित अन्य जगहों को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर पश्चिमी चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय तथा बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह को मेरे द्वारा पत्र देकर अविलंब पुरानी भवनों को गिराकर बेहतर बनाने की मांग की गई थी।हलाकि डीएम साहब ने बगहा एसडीएम को इसको लेकर तुरंत कारवाई का आदेश दिया गया था। लेकिन महीनों के बाद भी इस पर वरीय अधिकारियों की निगाह अभी तक नहीं पड़ी है। वही प्रखंड परिसर में जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी पुरानी भवनों के अगल बगल में घास फूस अत्यधिक मात्रा में बढ़ने से कचरा का भंडारण बन चुका है। यही नहीं डीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में भी इस बात को रखी गई थी। लेकिन श्रीमान के तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया। वही प्रखंड परिसर में अतिक्रमण हटाने को लेकर भी पत्र लिखा गया था।वही प्रखंड परिसर में सुंदर तरीके से पार्क का निर्माण कार्य करने जिज्ञासा है। तथा बहुत जल्द ही पार्क बनाने को लेकर कागजी कारवाई किया जा रहा है।