पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा भाजपा नेता सह युवा समाजसेवी दिनेश अग्रवाल अपनी संस्था द्वारा जन जन को अपनी विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के क्रम में जब वाल्मिकीनगर लोकसभा सभा क्षेत्र के सिकटा प्रखंड में पहुंचे तो पता चला कि मशवाश पंचायत के मशवाश ग्राम के वार्ड न0 10 में पिछले दिनों हुए आगलगी में मदत मियां अमीन मियां तथा सैयद मियां के घर पूरी तरह से जल कर खाक हो चुके हैं यह खबर सुनते ही दिनेश अग्रवाल पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे तथा उन्होंने देखा कि इस भयंकर ठंड में भी पीड़ित परिवार अपने बाल बच्चों समेत खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं उन्होंने पीड़ित परिवार को हिम्मत बंधाया तथा वहा उनकी स्थिति को देखते ही उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार की पुनर्वास के लिए आर्थिक मदद की तथा सभी जनप्रतिनिधियों से कहा की इस संकट की घड़ी में सभी मिलजुलकर इस परिवार को बसाने में साथ दे,साथ ही भरोसा दिलाया की इस परिवार के साथ मैं हर समय खड़ा हूं साथ ही अपनी संस्था मेरा स्वाभिमान संस्था द्वारा दिए जानेवाले योजनाओं का लाभ दिया तथा साथ ही परिवार के अलावा अन्य ग्राम वासियों को संजीवनी कार्ड से होनेवाले लाभ के बारे में बताया मौके पर पंचायत समिति पति नवल किशोर यादव,पूर्व सरपंच मनोरंजन ठाकुर,भूपेंद्र पाण्डेय, उप मुखिया दिनेश सहनी,मेरा स्वाभिमान संस्था के महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेंद्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेमशंकर सिंह,अशोक राव,सन्नी कश्यप,दीपक गुर्जर लोग मौजूद थे।