ज्ञान स्थली एकेडमी रुपही टांड़ में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 

जावेद आलम भितहा पश्चिमी चंपारण।

भितहा: रविवार को ज्ञान स्थली एकेडमी रूपही टांड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हथुआहवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा उपस्थित हुए वही कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना से कि गई वही पहुंचे मुख्य अतिथि ने भी विद्यालय के शैक्षणिक सफलता कि सराहना कि। छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना , रिकार्डिंग डांस , लघु नाटिका, कव्वाली , देशभक्ति गीत, एव अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वही कार्यक्रम को देख वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मंजर इमाम के द्वारा छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया प्रत्येक कार्यक्रम को देख वहा पहुंचे अभिभावको का मन मोह लिया और तालिया बजाकर छात्र छात्राओं को उत्साह बढ़ाया गया वही उपस्थित विद्यालय के समस्त शिक्षक गण, वार्ड सदस्य संतोष सहनी, समाजसेवी, पासपति यादव, निजामुद्दीन मिया, ललन यादव, समेत तमाम लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment